About Me

Friday, December 6, 2019

नि:शुल्क क़ानूनी सलाह : -
हाशिए पर बसर करने वाले लोगों की श्रेणियां (विधि सेवा प्राधिकार अधिनियम, 1987) का अनुच्छेद 12‌

महिला, बीपीएल, SC, ST व् दिव्यांग आदि को नि:शुल्क एवं अन्य ले लिए मात्र 30 रु. शुल्क के साथ टेली लॉ की सुविधा - पीड़ित पक्ष को फोन अथवा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक क़ानूनी सलाह देंगे......
CSC - UICT IT Gyan Kendra, Pushkar -305022
0145-2773717, 9828782469


वर्तमान युग में घूंघट प्रथा हटनी आवश्यक है, महिलाओं को घूंघट में कैद रखना उचित नहीं है उससे महिलाओं का जो योगदान समाज को मिल सकता है उससे समाज वंचित रहता है। मैं समझता हूँ कि अब समय आ गया है, इसके लिए जन जागृति अभियान चलना चाहिए, समझाइश के माध्यम से यह अभियान आगे बढ़ना चाहिए। https://t.co/bGQav0FL7V
The Udai # 01
6-12-19
पुष्कर नगर पालिका चुनाव में हुई हार से कांग्रेस के कुछ शिर्ष नेताओ का मंथन जिसमे...चार पूर्व पार्षद को पार्टी से निष्कासित किया गया उसी संदर्भ ने कुछ अल्फाज प्रस्तुत है ......
1. पुष्कर में 3 पूर्व कांग्रेस पार्षद ने निर्दलीय चुनाव लड़ कर कांग्रेस से बगावत की एवं 1 पूर्व पार्षद चाँदमल जी उदय ने बिना चुनाव लड़े ही इतनी बगावत की ओर इतना प्रभाव पड़ा कि पुष्कर के 16 वार्डो में कांग्रेस हार गई।
2. पुष्कर के 16 वार्डो में कांग्रेस ने हार का मंथन किया और पता चला कि अनुसूचित जाति के पूर्व पार्षदों के कारण 16 वार्डो में हार हुई है इसलिए इन्हें तुरंत प्रभाव से निष्काषित किया गया है।
3. सबसे अच्छी बात वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष के नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल इतना अच्छा रहा की कार्यकाल सम्पात होने के बाद हुए नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के 1 पार्षद ने जीत हासिल की उसी का उपहार स्वरूप कांग्रेस ने नगर पालिका अध्यक्ष को ब्लॉक अध्यक्ष से नवाजा।
4. इससे भी अच्छी बात वर्ष 2009 एवं 2014 एवं उससे भी पहले हुए चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के बागी ओर निर्दलीय रूप से कांग्रेस को नुकसान पहुचाने वाले पैराशूट उम्मीदवार जो बीजेपी में रहकर कांग्रेस में आ गए और वर्तमान चुनाव में हार गए जो तीसरे -चौथे स्थान पर आए।
5. कांग्रेस का टीकट वितरण इतना शानदार और पारखी नजर से किया गया जिसके फलस्वरूप कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 16 वार्डो में हार का सामना झेलना पड़ा जिसमे कुछ की तो जमानत भी जब्त हो गई।
6. उपरोक्त पोस्ट को पढ़कर कई नेताओं का ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।
इसलिए मस्त रहे चुस्त रहे तंदुरुस्त रहे।
पुष्कर में अब नए राजनीति घटनाक्रम की पिक्चर अभी बाकी है। देखते रहिये।
धन्यवाद।
आपका :-
दिलीप कुमार उदय
पुष्कर
अभी हाल ही में मैने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा है। प्रथम श्रेणी से मैने बेचलर ऑफ जनर्लिस्म (BJ) की उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर ......
दिनांक 4-12-2019 को कांग्रेस नगर अध्यक्ष भागचन्द जी गंगवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दामोदर जी शर्मा,पूर्व पार्षद राधेश्याम जी जोशी, पूर्व पार्षद चांदमल जी उदय, पार्षद - टीकम जी शर्मा, गोपाल जी चौधरी, धीरज जी जादम, पूर्व पार्षद हरीश जी धौलपुरिया, छीतरमल जी गुजरिया, बेनी जी मंत्री, गौतम जी, पृथ्वीराज जी उदय, भागचन्द जी उदय, राकेश जी फुलवारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ओर कार्यकर्ताओ और मित्रों आदि ने मुझे बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की सभी का आभार और धन्यवाद।
दिलीप कुमार उदय
UICT IT Gyan Kendra
Pushkar

#The Udai News -34 21 अगस्त 2024 ✍️ दिलीप कुमार उदय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पुष्कर में भारत बंद का दिखा सफल असर आरक्षण में उप-वर्गीकरण के फै...