About Me

Thursday, August 13, 2020

47 दिन बाद पुष्कर में ढकी हुई अम्बेडकर प्रतिमा से थैली हटी

 #The Udai -11

13-08-2020

✍️ दिलीप कुमार उदय 


#47 दिन बाद पुष्कर में ढकी हुई अम्बेडकर प्रतिमा से थैली हटी


*आखिरकार पूर्व पार्षद चांदमल जी उदय द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर की गई ऑनलाइन शिकायत का असर हुआ और प्रशासन की नींद जागी!*


प्रशासन का कहना रहा कि संविधान निर्माता अम्बेडकर साहब की प्रतिमा स्वतंत्रता दिवस पर ढकी ना रहे इसलिए प्रशासन ने थैली हटाई।


लगता है स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का पर्व नही होता तो  शायद पता नही ओर कितना इन्तेजार करना पड़ता खेर *देर आये दुरस्त आये।*


*गौरतलब है कि दिनांक 26 जून 2020 को प्रतिमा को अनाधिकृत रूप से बिना किसी प्रशासनिक आदेश वह बिना किसी अधिकार के एक व्यक्ति विशेष ने राजनीति करने की मंशा से अंबेडकर साहब की प्रतिमा को पॉलिथीन के बड़े थैले से ढक दिया और फिर रस्सी से नीचे के भाग को बांध दिया गया तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देकर एक वर्ग विशेष को गुमराह किया गया।*


*उक्त घटना को लेकर पूर्व पार्षद चांदमल जी उदय* ने बताया कि पुलिस थाना पुष्कर, उपखंड अधिकारी पुष्कर,

अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पुष्कर को अम्बेडकर प्रतिमा ढकने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई एवं उक्त थैली को हटाने का निवेदन भी किया गया था। परन्तु प्रसाशन द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नही होने पर *पुनः स्मरण पत्र दिए गए* फिर भी प्रसाशन के द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई। केवल  मौखिक वार्तालाप में आश्वासन के अलावा कुछ नही मिलता देख *आखिरकार राजस्थान संपर्क पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की गई।* 


लगता है उक्त शिकायत का ही नतीजा है कि 15 अगस्त से पहले आज बाबा साहेब की प्रतिमा पर लगी हुई थैली हटी एवं प्रतिमा को दुरस्त किया गया।


उक्त घटना को देखते हुए यदि आम व्यक्ति महापुरुषों की प्रतिमा को अपने स्तर पर ही ढककर बंद कर देगा तो इस प्रकार महापुरुषों की प्रतिमाओ का अपमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा आमजन कानून को अपने हाथ में लेने लगेगा जो उचित और न्यायसंगत नहीं है।

 

उक्त लेख मेरे निजी विचार है साथ ही उक्त घटना पर मीडिया में दिये गए बयानों और खबर का विश्लेषण करते हुए लेख को प्रस्तुत किया गया 


✍️धन्यवाद

Dilip Kumar Udai

*"The Udai"*

Pushkar


Blog :- https://dilipudai.blogspot.com

Facebook:- https://www.facebook.com/theudai

Twitter :- https://twitter.com/dilipudai

Instagram :- https://www.instagram.com/dilipudai/

Youtube : - https://www.youtube.com/theudai

Web:- http://uictgovtjobs.in/

No comments:

Post a Comment

#The Udai News -34 21 अगस्त 2024 ✍️ दिलीप कुमार उदय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पुष्कर में भारत बंद का दिखा सफल असर आरक्षण में उप-वर्गीकरण के फै...