About Me

Monday, May 17, 2021

एसडीम कार्यालय पुष्कर 18 to 45 वर्ष वालो के लगी वेक्सीन

#The Udai -14

17-05-2021

✍️ दिलीप कुमार उदय 

एसडीम कार्यालय पुष्कर 18 - 45 वर्ष वालो के लगी वेक्सीन

16 मई 2021 को सोशल मीडिया की खबर अनुसार ..........कोरोना प्रबंधन में लगे हुए सभी कार्मिक जैसे शिक्षा विभाग के कार्मिक,  बिजली एवं जलदाय विभाग के कार्मिक , वन विभाग के कार्मिक , DOIT के कार्मिक और इसके बाद में भी यदि पर्याप्त संख्या में डोज उपलब्ध रहेंगे तो e-mitra संचालक , राशन डीलर , पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कार्मिक , दवा की दुकानों में काम करने वाले कार्मिक सभी सम्मिलित होंगे हमे 120 वेक्सीन डोज ही उपलब्ध हुए है.......उसी संदर्भ में आज एसडीम कार्यालय का दृश्य इस प्रकार था........

120 डोज (वेक्सीन) में से 70-80 वेक्सीन कार्मिको के लगने के बाद पर्याप्त डोज बचने के बाद भी पुष्कर के ईमित्र संचालको को वापिस भेज दिया यह कहकर की कल यदि वेक्सीन उपलब्ध हो जाती है तो सूचित कर दिया जाएगा। बेचारे ईमित्र सुबह 10 बजे से 2 बजे तक इन्तेजार करते रहे अंततः मायूस होकर लोट गए जबकि यह ईमित्र संचालक सरकार की सभी योजनाओं के पंजीकरण ओर ईगवर्नेस के तहत डिजिटल सेवाएं जनता तक कोरोनकाल मे भी सुलभता से दे रहे है। 

उसके बाद का दृश्य..........यदि आप sdm कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के मिलने वाले हो, पार्षद हो , प्रभावशाली हो या वेस्किन व्यवस्था में लगे कर्मचारी से जानपहचान रखते हो तो सोशल मीडिया में दी गई कार्मिको की सूचनार्थ श्रेणी में नही आते हो तो भी आपके वेस्किन लग जायेगी। अंततः बची हुई वेक्सीन उनके लगी जो उक्त श्रेणी में नही आते थे। बचे हुए लोग वेक्सीन उपलब्धता का इन्तेजार करे या फिर check  your nearest  vaccination center and slot availability करते रहिए आपकी किस्मत अच्छी हुई तो लग जायेगी तब तक सतर्क रहै घर में रहे सुरक्षित रहे कोरोना गाइडलाइन की पालना करते रहे।

✍️धन्यवाद

Dilip Kumar Udai

"The Udai" News

Pushkar

Blog :- https://dilipudai.blogspot.com

Facebook:- https://www.facebook.com/theudai

Twitter :- https://twitter.com/dilipudai

Youtube : - https://www.youtube.com/theudai



No comments:

Post a Comment

#The Udai News -34 21 अगस्त 2024 ✍️ दिलीप कुमार उदय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पुष्कर में भारत बंद का दिखा सफल असर आरक्षण में उप-वर्गीकरण के फै...