About Me

Tuesday, May 19, 2020

#05 The Udai

आज प्यार और स्नेह के अल्फाज प्रस्तुत है......
दिलीप कुमार उदय
19-05-2020

क्वारंटाइन सेंटर में पुलिसकर्मी और डॉक्टर्स ने बच्ची का जन्मदिन मनाकर बच्चो के प्रति प्यार और स्नेह  के खास अंदाज से जीत लिया लोगो का दिल 

कोरोना  त्रासदी  की जंग में लॉकडाउन की  व्यवस्था की जिम्मेदारी को संभालने  की बात हो या जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने  की बात हो अपनी जिन्दगी दांव पर लगाकर पुलिसकर्मी अहम भूमिका निभा रहे  है।
इस  कोरोना त्रासदी से बचाव के लिए दिनरात हमारे लिए सुरक्षा कवच बनकर अपना कर्त्यव्य को बखूबी निभाने वाले तमाम  डॉक्टर्स , पुलिसकर्मी, नर्सिंगकर्मी, सफाईकर्मी, प्रशाशनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं कोरोना वालेंटियर आप सभी के अथक प्रयास से हम इस कोरोना जंग को जितने में कामयाब हो जायेंगे ।


इन सबके बीच पुष्कर पुलिस थाना अधिकारी राजेश जी मीणा एवं चिकित्साधिकारी अभिजीत जी सोनी ने लोगों का दिल जीतने वाला काम किया है इन्होने बच्चो के प्रति प्यार और स्नेह के खास अंदाज की सोगात पेश की ।

पिछले दिनों राजश्री होटल के पीछे पाए गए कोरोना पोजेटिव युवक के सम्पर्क में आने के कारण 8 वर्षीय राधिका की जाँच की गई जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद  क्वारंटीन सेन्टर  - जाट विश्राम स्थली पुष्कर में यह बच्ची अपने मातापिता के साथ रह रही हे इस बच्ची के जन्मदिन के बारे में थाना अधिकारी राजेश जी मीणा को पता चलने पर इस छोटी बच्ची के लिए प्यार , स्नेह एवं मानवता की मिसाल पेश करते हुए क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना वाली सोशल डिस्टेंसिंग (फिजिकल डिस्टेंसिंग) की पालना करते हुए  8 वर्षीय बच्ची राधिका का जन्मदिन  केक काटकर मनाया गया  बच्ची को चोकलेट दी गयी, बच्ची की दीर्घायु की कामना के साथ बर्थडे विश किया तो बच्ची और उसके पिता की  खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बच्ची के पिता ने थाना अधिकारी राजेश जी  मीणा एवं चिकत्साधिकारी  अभिजीत जी सोनी  एवं साथी पुलिसकर्मी एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद प्रेषित किया।

स्वस्थ रहिये। मस्त रहिये। 
धन्यवाद
Dilip Kumar Udai
"The Udai"
Pushkar


9828782469
Blog :- https://dilipudai.blogspot.com
Facebook:- https://www.facebook.com/theudai
Twitter :- https://twitter.com/dilipudai
Instagram :- https://www.instagram.com/dilipudai/
Youtube : - https://www.youtube.com/theudai
Web:- http://uictgovtjobs.in/

Saturday, May 9, 2020

UICT IT Gyan Kendra, Pushkar - 13th Anniversary 09-05-2020

UICT IT Gyan Kendra, Pushkar - 13th Anniversary 09-05-2020
ब्रह्मनगरी पुष्करराज की असीम कृपा से पुष्करवासियों और आसपास के गांववासियों के प्यार, स्नेह, विश्वास, और आशीर्वाद से UICT IT Gyan Kendra, Pushkar ने पूरे किये 13 वर्ष.........केंद्र पर लगभग 6000 स्टूडेंट्स ने जताया भरोसा और प्राप्त किया कंप्यूटर व आई टी ज्ञान, इनमें से कई स्टूडेंट्स पुष्कर व आसपास के गाँवों में और अन्य शहरो में कर रहे हे स्वयं का व्यवसाय, जॉब्स और ईमित्र का संचालन, समस्त UICT Students केंद्र के निदेशक दिलीप कुमार उदय आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

पुष्कर के सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग, समस्त पत्रकार एवं समस्त मित्रों आप सभी का भी UICT IT Gyan Kendra आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता है।
वर्ष 2007 से हमारे ज्ञान केंद्र पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार के कई सरकारी संघटनों (RKCL , NIELIT, CSC, Emitra , NSDC, Skill India, Digital India, ) के साथ मिलकर आईटी और कंप्यूटर के क्षेत्र में Digital Literacy Course, Certificate & Diploma Course, Skill Course & Short Term Course (Offline & Online Course) आदि के साथ-साथ भारत सरकार और राज्य सरकार की डिजिटल सेवायें भी आमजन तक दी जा रही हें।
हमारे केंद्र में आधुनिक वातानुकूलित लेब जिसमें 35 कंप्यूटर सिस्टम सहित सभी सुविधायें उपलब्ध है। ई लर्निंग से घर बेठे ऑनलाइन कोर्स की भी सुविधा उपलब्ध है
निदेशक - दिलीप कुमार उदय
उप-निदेशक - मयंक उदय
केंद्र के मार्ग निर्देशन व सलाहकार :-
चाँदमल उदय - पूर्व पार्षद, पुष्कर, अन्नी देवी उदय - पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका पुष्कर, स्व. श्री केलाशचंद उदय, भागचंद उदय, हेमलता उदय, हेमन्त बाघ एवं उदय परिवार।
हमें मिलकर *COVID -19* (नोवल कोरोना वायरस रोग) से लड़ना है। फिलहाल घर पर रहे और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखे।
लॉकडाउन में अपने कीमती समय का उपयोग UICT IT Gyan Kendra के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कंटेंट के साथ RS-CIT व अन्य IT कोर्स हेतु संपर्क करे।
Dilip Kumar Udai
UICT IT Gyan Kendra
Opp. Govt. Hospital, Pushkar - 305022 (Ajmer)
M: 9828782469
Ph. 0145 -2773717
E-mail : uictpushkar@gmail.com
Web:- http://uictgovtjobs.in/
Facebook:- https://www.facebook.com/theudai
Facebook:- https://www.facebook.com/uictpushkar

Wednesday, May 6, 2020

#04 The Udai
व्यंग्यात्मक अल्फाज प्रस्तुत है......

कोरोना त्रासदी में मध्यमवर्गीय परिवार का जीर्णोद्धार होगा??

🔏  दिलीप कुमार उदय

इस कोरोना त्रासदी से होने वाले परिदृश्य की विवेचना विश्लेषण को व्यंग्यात्मक तरीके से थोड़ा सा समझने की कोशिश करते है :-

वर्ष 2020 इस साल मे कोरोना वायरस की त्रासदी ने पूरी दुनिया के लोगो को घरों में बंद कर दिया हैं। सामाजिक प्राणी को सामाजिक दूरी का पाठ पढ़ा दिया गया है। इस कोरोना त्रासदी ने ऐसा कोहराम मचाया है जिसने सारी मानव जाति को लपेटे में ले लिया है। सभी लोग इस संकट के दौर में संघर्षरत है। मजदूर से लेकर उद्योगपति तक और आम से खास तक तमाम लोगो को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक,  धार्मिक आदि क्रियाकलाप करने के तौरतरीकों के नए विकल्प तलाशने पड़ेंगे!

अपना भारत विभिन्न संस्कृति, धर्म, नस्ल, भाषा का देश है और यही हमारी विविधता में एकता है। जो हमे भारतीय कहलाने का गौरव प्रदान करती है। प्रायः भारतीय समाज को निम्न तीन वर्गों में बांटा जाकर देखा जाता है।
1 उच्च वर्ग
2 मध्यम वर्ग
3 निम्न वर्ग
इस कोरोना त्रासदी ने इन तीनो वर्गों को ऐसी चोट (घाव,जख्म) दिया है जिस पर मरहम का फिलहाल कोई खास असर दिखाई नही पड़ रहा है। जबकि उच्च वर्ग के पास जो आर्थिक साम्राज्य है उसमें से वह अपने सामाजिक, राजनीतिक हितार्थ ओर पहुंच से वह अपने स्तर से मरहम बना लेगा और इस कोरोना त्रासदी वाले घाव का उपचार भी कर लेगा।

परन्तु मध्यमवर्गीय परिवार और निम्नवर्गीय परिवार पर यह कोरोना त्रासदी वाला जो घाव है, बहुत गहरा, दुखदाई है इस घाव पर दोनों वर्ग कितनी भी मरहम लगा ले यह धीरे धीरे समय लगाएगा सब कुछ ठीकठाक होने में क्योकि इनके पास उच्च वर्ग जैसा आर्थिक साम्राज्य नही है।

त्रासदी,आपदा या कोई भी दौर हो हम सरकारो पर भरोसा,विश्वास और उम्मीद लगाए इसी आशा में रहते है कि सरकार मध्यवर्गीय  परिवार के लोगो के लिए इस बार तो कुछ बेहतर करेगी परन्तु हर बार की तरह छलावा, बेबसी ओर निराशा ही नजर आती दिख रही है।

इस बेबसी, निराशा और छलावे के बावजूद मध्यमवर्गीय परिवार के पालनहार आशावादी छवि के कारण सेतु के रूप में तटस्थ, अडिग और निर्भीक खड़े है जिसकी नीव ओर स्तम्भ बहुत शक्तिशाली तो है लेकिन साथ ही समय समय पर मरम्मत और रखरखाव की भी परम आवश्यकता पड़ती रहती है। मध्यमवर्गीय सेतु पर जो मार्ग है यह आवक जावक का व्यस्तम मार्ग है इस मार्ग पर सरकारे ओर जनप्रीतिनिधि आदि लोग बड़ी रफ्तार से निकलते हैं। इनकी रफ्तार केवल चुनावी मौसम में जरूर थोड़ी धीमी होती है, तब यह लोग मार्ग पर रुकना पसंद करते है और विकास की गंगा बहा देने का आश्वासन देकर चलते बनते है। फिर से आएंगे और विकास की गंगा बहायेंगे तब तक 5 वर्ष पूर्ण हो जाते है।

ऐसा नही है कि सरकार कुछ नही कर रही है कर रही है बहुत कुछ कर रही है करोड़ो रूपये के राहत की घोषणा के साथ उसका कुछ प्रतिशत खर्च भी कर रही है जो निम्न वर्ग के कुछ तबके तक राहत भी प्रदान कर रहा है जो उनके लिए भी नाकाफी है।

कोरोना राहत पैकेज और सहायता के नाम पर सभी सरकारे ढिंढोरा पिट कर अपनी अपनी पीठ थपथपा रहे है, सोशल मीडिया के सहयोग से एवं पार्टी के नुमाइंदों और आईटी सेल से भविष्य की चुनावी चौसर वाली राजनीति को मजबूत करने में लगे हुए है। खेर यह सब तो होता रहेगा इनके बिना इनकी गाड़ी आगे सरकती भी नही है।

उक्त व्यंग्यात्मक लेख से सरकार से सिर्फ इतनी सी गुजारिश है कि मध्यम वर्गीय परिवार जिसे मिडलक्लास कहा जाता है उनका भी जीर्णोद्धार करने का श्रम करे ताकि इस मिडिल क्लास की हाइक्लास तक पहुँचने की लालसा बरकरार रह सके।

एक छोटी सी गुजारिश :-
सोशल डिस्टेंसिंग.....
भविष्य में यह अवधारणा बरक़रार न रहे और न ही मजबूत हो इसलिए मेरा यह निजी विचार हे की हमें सोशल डिस्टेंसिंग की जगह फिजिकल डिस्टेंसिंग शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए!

स्वस्थ रहिये। फिलहाल घर मे व्यस्त रहिये। मस्त रहिये।

उपरोक्त व्यंग्यात्मक लेख मेरे निजी विचार है।

धन्यवाद
Dilip Kumar Udai
"The Udai"
Pushkar
9828782469
Blog :- https://dilipudai.blogspot.com
Facebook:- https://www.facebook.com/theudai
Twitter :- https://twitter.com/dilipudai
Instagram :- https://www.instagram.com/dilipudai/
Youtube : - https://www.youtube.com/theudai
Web:- http://uictgovtjobs.in/

Sunday, April 19, 2020

#कोरोना - सोशल डिस्टेंसिंग या फिजिकल डिडिस्टेंसिंग........

#03 The Udai
कुछ अल्फाज प्रस्तुत है......

दिलीप कुमार उदय
start using the phrase "physical distancing" instead of "social distancing

सोशल डिस्टेंसिंग या फिजिकल डिडिस्टेंसिंग........
दोनों में से अगर एक शब्द को चुनना हो तो क्या चुनोगे ??

तमाम आधुनिक सूचना तंत्र के  माध्यम से एवं मौखिक वार्तालाप, चर्चा आदि द्वारा मन की तेज गति से भी त्वरित पूरा भारत सोशल डिस्टेंसिंग रखने का संदेश दे रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग रखकर ही कोरोना जेसी संक्रमित बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है।

इन दिनों 'सोशल डिस्टेंसिंग' शब्द काफी प्रचलित हो रहा है इसका प्रयोग प्रधानमंत्री से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि अपने बयानों में और भाषणों में कर रहे हे, स्वास्थ्य मंत्रालय भी इसी शब्द का इस्तेमाल अपने दिशा निर्देशों में कर रहा है।

बेशक पूरे भारत के सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहे है तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग शब्द को ही चुनेंगे। क्योकि भारतीय व्यक्ति अपने आपको एक सामाजिक प्राणी कहना पसंद करता है समाज मे लोगो के साथ कुछ ज्यादा ही मेलजोल रखता है। सामाजिक रीतिरिवाजो और सामाजिक परम्पराओं का निर्वाह करता है जिसका प्रतिशत गांव कस्बे में कही अधिक है और शहरों में थोड़ा कम। जैसे ही कोरेना बीमारी ने भारत मे प्रवेश किया और लोगो को संक्रमित करना शुरू किया चारो ओर से ध्वनि गुंजित होने लगी कि सोशल डिस्टेंसिंग रखकर हम इस संक्रमित बीमारी की जंग को लड़कर हरा सकते है तब से सरकार, संस्थायें एवं जागरूक लोग सोशल डिस्टेंसिंग बरकार रखने का भरसक प्रयास कर रहे है।

देखा जाए तो हम सोशल डिस्टेंसिंग रखकर भी हम सोशल कनेक्टेड है क्योंकि हमारे पास एक बेहतर तकनीक इंटरनेट है। इंटरनेट से संचालित तमाम सोशल प्लेटफार्म से हम अपने घरों में रहकर भी सोशल कनेक्टेड है साथ ही पूरी दुनिया मे क्या हो रहा है उसकी हर पल की खबरों को लेकर हम सोशल रूप से चर्चा कर रहे है।

दया, करुणा, मित्रता और भाईचारा की बदोलत इस बीमारी से ग्रसित संकट की घडी में लोग एक- दूसरे की मदद, भूखे लोगो को भोजन आदि की व्यवस्था करके अपना *सामजिक कर्त्यव्य निभा रहे है, हकीकत ओर गहराई से देखा जाए तो यह सब कुछ सोशल डिस्टेंसिंग रखते नही फिजिकल डिस्टेंसिंग रखते हुए हम कर रहे है।

इधर World Health Organization : WHO (डब्ल्यूएचओ) ने भी लोगो का भ्रम दूर करते हुए कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए सोशल नही फिजिकल डिस्टेंसिंग की बात कही है। शारिरिक दूरी शब्द का उपयोग करना चाहिए क्योकी सोशल कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बहुत सोच विचार के बाद सोशल डिस्टेंसिंग शब्द के प्रयोग की जगह  सावधानी बरते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग शब्द का इस्तेमाल कर रहा हे।

एक नजर इधर भी .....कोरोना वायरस की महामारी के कारण भारत में कोरेना लॉकडाउन से देश मे गरीब, श्रमिक, मजदूर वर्ग ऐसा है जिसे सिर्फ भूख, गरीबी, बेबसी और लाचारी समझ में आ रही है इस कारण उसे कोरेना जैसी बीमारी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग या फिजिकल डिडिस्टेंसिंग जैसे शब्द और सरकार द्वारा उनके लिए की की जा रही हरसम्भव व्यवस्था के बावजूद सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन से बेफिक्र पैदल ही पलायन करना चाहता है, किसी भी तरह अपने गांव शहर तक पहुँचना चाहता है।

आप सोचिये कि जिस देश में जाति, धर्म, लिंग, आर्थिक स्थिति आदि के आधार पर सामाजिक दूरी बनती रही है और बना ली जाती है, वहाँ पर उन सभी लोगों को सामाजिक रूप से जोड़ने का और एक साथ एक जगह रखने का विश्वास एवं अधिकार हमें हमारा भारतीय संविधान देता हे परन्तु  इस महामारी के कारण इसके बचाव का रामबाण इलाज बताया गया हे वह हे सोशल डिस्टेंसिंग.....
भविष्य में यह अवधारणा बरक़रार न रहे और न ही मजबूत हो इसलिए मेरा यह निजी विचार हे की हमें सोशल डिस्टेंसिंग की जगह फिजिकल डिस्टेंसिंग शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए!

खेर शब्दों के झोलमझाल में ना उलझे सोशल डिस्टेंसिंग या फिजिकल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन जिन्हें जो शब्द समझ आये उसकी पालना करे

देश की समस्त सरकारे, मेडिकल स्टाफ, प्रशासन, पुलिसकर्मी ,सफाई कर्मी, कोरोना वोलियंटरर्स एवं अन्य सभी लोग इस प्राणघातक कोरोना बीमारी के होते हुए भी लोगो की सेवा में जी जान से जुटे हुए है उनके जज्बे ओर साहस को तहे दिल से सलाम

इस बीमारी से निजात पाने में हम होंगे कामयाब बहुत जल्द....मन में है विश्वाश पूरा है विश्वास होगी चहलकदमी फिर से एक बार।

स्वस्थ रहिये। फिलहाल घर मे व्यस्त रहिये। मस्त रहिये।

धन्यवाद
Dilip Kumar Udai
"The Udai"
Pushkar
9828782469
Blog :- https://dilipudai.blogspot.com
Facebook:- https://www.facebook.com/theudai
Twitter :- https://twitter.com/dilipudai
Instagram :- https://www.instagram.com/dilipudai/
Youtube : - https://www.youtube.com/theudai
Web:- http://uictgovtjobs.in/

Friday, February 14, 2020

UICT IT Gyan Kendra, Pushkar द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर में UICT के निदेशक दिलीप कुमार उदय ने छात्र-छत्राओं को कंप्यूटर, डिजिटल साक्षरता, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी,सायबर सिक्योरटी अवेर्नेस के साथ राजस्थान सरकार द्वारा संचालित RS-CIT कोर्स एवं UICT IT Gyan Kendra के द्वारा संचालित अन्य कॉर्स के बारे में भी अवगत कराया गया साथ ही छात्र-छात्राओं को स्मार्ट डिजिटल सिटीजन बनकर राजस्थान का गौरव बढ़ाए इसके लिए जागरूक और प्रोत्साहित करने हेतु विद्यालय परिसर में सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार की अनुमति देने हेतु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर के प्रिंसिपल महोदया का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।
(वर्ष 2007 से संचालित पुष्कर का एक मात्र अनुभवी, कंप्यूटर और सूचना तकनीकी शिक्षा का ज्ञान केन्द्र
(Modern Classroom and Lab) हमारे UICT IT Gyan Kendra पर लगभग 5000 से अधिक स्टूडेंट्स ने जताया है भरोसा।)
Dilip Kumar Udai
UICT IT Gyan Kendra, Pushkar
Opp. Govt. Hospital, Badi Basti, Pushkar - 305022
Ph :- 0145-2773717
M. :- 9828782469
uictpushkar@gmail.com
www.uictgovtjobs.in





#The Udai News -34 21 अगस्त 2024 ✍️ दिलीप कुमार उदय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पुष्कर में भारत बंद का दिखा सफल असर आरक्षण में उप-वर्गीकरण के फै...